BCCI ने राज्यों से कहा- IPL के भविष्य का फैसला सदस्यों पर छोड़ा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार(6 अक्टूबर) को सभी राज्य संघों को भावनात्मक पत्र लिखकर कहा कि ‘‘आईपीएल के खिलाफ हाल में की गई टिप्पणियों को देखते हुए सभी सदस्यों को मिलकर यह फैसला करना होगा कि क्या इस खेल टूर्नामेंट को रोक देना चाहिए।’’

इसे भी पढ़िए :  इस खिलाड़ी ने ईशांत पर किया वार, कहा 4 ओवर के लिए नहीं मिलते हैं 2 करोड़

ठाकुर ने लिखा है कि वह ‘आईपीएल को लेकर की गई तल्ख टिप्पणियों से आहत हैं।’ उन्होंने अपने पत्र में आईपीएल से बीसीसीआई को हुए वित्तीय फायदे का भी जिक्र किया है।

ठाकुर ने लिखा कि ‘‘पिछले नौ वर्षों में राज्य संघों को आईपीएल से हुए लाभ के कारण 2406 करोड़ रूपये मिले। बीसीसीआई ने आईपीएल के लाभांश से पूर्व क्रिकेटरों में एकमुश्त लाभ के आधार पर 110 करोड़ रूपये वितरित किये।’’

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाल कप्तान सरफराज को पाक क्रिकेट ने दिया है बहुत बड़ा ईनाम

ठाकुर ने इसके साथ ही केपीएमजी के अध्ययन का जिक्र किया, जिसके अनुसार ‘‘आईपीएल 2015 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर 2650 करोड़ रूपये का आर्थिक प्रभाव रहा और इसके साथ ही इसने सीधे और परोक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार मुहैया कराया।

इसे भी पढ़िए :  GST विधेयक में दिल्ली को राज्यों के समान दर्जा: सिसोदिया

उन्होंने कहा कि भारतीय जीडीपी में आईपीएल का योगदान 1150 करोड़ रूपये रहा।’’ आईपीएल ने नौ वर्षों में विभिन्न करों के रूप में 2244 करोड़ रूपये का भुगतान किया।