मैदान के बाहर नवजोत सिंह सिद्धू और वीरेंद्र सहवाग में जबरदस्त मुकाबला!

0
नवजोत सिंह सिद्धू
फाइल फोटो

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता सिद्धू को मैदान के बाहर एक पूर्व क्रिकेटर से ही टक्कर मिल रहा है। इसे दो पूर्व क्रिकेटरों का अलग तरह का मुकाबला कहा जा सकता है। दरअसल ‘सिद्धू वाणी’ के कारण लोकप्रिय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को अपने रोचक ट्वीट के जरिये वीरेंद्र सहवाग बराबरी की टक्‍कर दे रहे हैं। क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद सिद्धू ने अपनी कमेंटरी से खूब लोकप्रियता बटोरी। मैच का आंखों देखा हाल सुनाते हुए और कई टीवी शो में गेस्‍ट के रूप में मौजूद रहते हुए सिद्धू इतना धाराप्रवाह बोलते हैं कि हर कोई उनके ज्ञान और शब्‍दों की जुमलेबाजी से प्रभावित हुए बिना नहीं रहता।

मैचों के दौरान शेरी पाजी के कुछ कोट्स ने तो इतनी लोकप्रियता हासिल की कि ये जुबान पर चढ़ गए। दूसरे शब्‍दों में कहें तो वे अपनी कमेंटरी से कहीं अधिक ‘सिद्धू वाणी’ के कारण लोकप्रिय हैं। लंबे समय तक सिद्धू का इस जुमलेबाजी में एकछत्र राज रहा, लेकिन अब लगता है कि क्रिकेटर कम राजनेता सिद्धू को इस मामले में प्रतिद्वंद्वी मिल गया है। ट्वटिर पर आने के बाद भारतीय क्रिकेट के ‘डेशिंग ओपनर’  वीरेंद्र सहवाग सिद्धू को जबर्दस्‍त मुकाबला दे रहे हैं। वैसे तो क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद वीरू ने अपनी कमेंटरी के अंदाज से भी लोगों को प्रभावित किया है लेकिन अपने ट्वीट के जरिये विभिन्‍न विषयों को वे इतने रोचक अंदाज में राय देते हैं कि हर कोई मुस्‍कुराए बिना नहीं रहता।

इसे भी पढ़िए :  करारी हार के बाद टीम इंडिया ने दिखाया खेल के प्रति शानदार प्रेम, ICC ने भी किया सम्मान

मैदान में गेंद को एक ही अंदाज, बाउंड्री के बाहर भेजने के लिए मशहूर वीरू के सेंस ऑफ ह्यमूर के कई लोग कायल हो चुके हैं। सहवाग की ‘पंच लाइन’  इतनी मजेदार होती हैं कि कई ट्वटिर यूजर टीम इंडिया के इस पूर्व स्‍टार को फॉलो भी करने लगते हैं। सहवाग के इस अंदाजे बयां में उनकी बल्‍लेबाजी की ही तरह बिंदास अंदाज की झलक मिलती है।

सिद्धू के उन खास जुमलों पर नजर, जो उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगाते हैं…

-अगर मेरी चाची की मूंछे होतीं तो मैं चाचा न कहता।

-बिना अंडे फोड़े आप ऑमलेट नहीं बना सकते’

– ‘ठोको ताली’

-बिना रिस्क के कुछ नहीं मिलता और जोखिम वही उठाते है जो हिम्मत वाले होते है।

-सफलता के मार्ग पर कोई भी एक-दो पंक्चर के नहीं चलता।

-अनुभव एक वो कंघी है जो आपको जिंदगी तब देती है जब आप गंजे हो जाते हो।

-जब समुद्र शांत हो तो कोई भी जहाज चला सकता है, कुशल नाविक की पहचान तो तूफान के समय नौका का किनार लगाने पर होती है।

इसे भी पढ़िए :  हैड कोच बनने पर कुंबले को मिल रही शुभकामनाएं, कोहली और सहवाग ने दी बधाई

-जोड़ने वालों को मन मिलता है, तोड़ने वालों को अपमान। विश्‍वास तोड़ना पाप है।

-पान को बचाने से दही को मथने से, सोने को तपाने से और पीटने से उनके गुण बदलते हैं।

वीरेंद्र सहवाग की ‘पंच लाइन’ का भी जवाब नहीं, उनके खास ट्वीट…

-संभवत: यह पहली बार है कि यलो ड्रेस पहने प्‍लेयर के लिए चीयर कर रहा हूं, ओह सॉरी सिंधु आप तो प्‍लेयर से भी कहीं अधिक हो…

(सिंधु के फाइनल मैच के दौरान वीरू का ट्वीट। गौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ी सामान्‍यत: ब्‍लू ड्रेस में मैदान पर उतरते हैं।)

-(शोले के गब्‍बर के फोटो के साथ) अरे ओ सांभा, ओलिंपिक में भारत की बेटियां इतना नाम रोशन कर रही हैं,  ये भारत-इंडीज मैच का स्‍कोर क्‍या हुआ।

-साक्षी मलिक के गले में मेडल कितना ‘शोभा दे’ रहा है।

(भारतीय ओलिंपिक के दल को लेकर शोभा डे के ट्वीट के जवाब में ट्वीट। बॉलीवुड सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने भी इस ट्वीट की सराहना करते हुए वीरू के सेंस ऑफ ह्यूमर को सेल्‍यूट किया।)

इसे भी पढ़िए :  भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानियों ने तोड़े टीवी, ट्विटर यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

-जापानी मैडम को किसी ने पहले ही नहीं समझाया #भारतीय नारी सब पर भारी..और लो पंगा

(सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा पर सिंधु की जीत के बाद यह ट्वीट किया।)

-पूरा भारत इस बात का साक्षी है, जब कोई भी मुश्किल हो इस देश की लड़कियां ही मालिक हैं। थेंक्‍यू

(महिला रेसलर साक्षी मलिक के ब्रॉन्‍ज जीतने के बाद यह पोस्‍ट किया।)

-हैप्‍पी बर्थडे @shoaib100mph, चलती-फिरती टाइटेनिक, डूबियो मत

(पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर के बर्थडे पर यह पोस्‍ट किया गया)

हैप्‍पी बर्थडे दीपा कर्मकार, ऐसी ही कर्म कर( Karma Kar), हमेशा ऊंचाई छूती रहो, एमएस धोनी हेलिकॉप्‍टर है, आप जंबो जेट हो..