‘किराए की कोख’ वाले बिल को कैबिनेट की मंजूरी, नहीं लगेगी सरोगेसी पर रोक

0

सरोगेसी को कैबिनेट की तरफ से हरी झंडी मिली। केन्द्रीय कैबिनेट ने आज उस विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें किराये की कोख वाली मां के अधिकारों की रक्षा के उपाय किये गये हैं तथा इस तरह के बच्चों के अभिभावकों को कानूनी मान्यता देने का प्रावधान है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव के अनुसार किराये की कोख मसौदा विधेयक 2016 का लक्ष्य देश में किराये की कोख संबंधी प्रक्रिया के नियमन को समुचित ढंग से अंजाम देना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट ने इस विधेयक को संसद में पेश करने को अनुमति दे दी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ऐसे दे रही है जवाब

मंत्रियों के एक समूह ने हाल में इस विधेयक को अपनी मंजूरी दी थी तथा इसे अंतिम मंजूरी के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजा था। मंत्रियों के समूह का गठन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के अलावा वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर भी जीओएम में शामिल थीं।

इसे भी पढ़िए :  निर्भया कोष के तहत 983 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

बॉलिवुड में सरोगेसी पर रहा जोर

आपको बता दें कि इन दिनों किराए पर कोख लेकर बच्चे पैदा करने का चलन जोरों पर है। लोग सरोगेसी के जरिए सिंगल पैरेंट बनना पसंद कर रहे हैं। हाल ही में बॉलिवुड अभिनेता तुषार कपूर सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं। इससे पहले शाहरूख खान और आमिर खान भी सरोगेसी के जरिए पिता बनने का सौभाग्य हासिल कर चुके हैं। बॉलुविड फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके इसी कंसेप्त पर आधारित थी।

इसे भी पढ़िए :  पत्थरबाजों की अब खैर नहीं, कश्मीर पर केंद्र जल्द लेने वाला है यह कड़ा फैसला!