विजाग टेस्ट: पहले दिन भारत का स्कोर 317/4, कोहली 151 रन पर नाबाद

0
प्लेन

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच विशाखापटनम के विजाग में 5 टेस्ट मैचौं की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टर्निंग विकेट को देखते हुए पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट पर 317 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (151) पर नाबाद हैं।  अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा 119 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। उन्होंने विराट के साथ 226 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने लगातार तीसरा टेस्ट शतक लगाया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन 2 विकेट, तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिया है।

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट: पहला दिन इंग्लैंड के नाम, रूट ने जड़ा शतक, स्कोर-311/4