नोटबंदी: आज से 22,500 ATM से निकलने लगेंगे नए नोट

0
पैसा निकालने
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी से देशभर में जारी कैश की किल्लत के बीच गुरुवार(17 नवंबर) को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि नए नोटों के हिसाब से 22,500 एटीएम मशीन आज (गुरुवार) तैयार हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  प्रभु की प्लानिंग, ट्रेनों में अब जल्द मिलेगा इकोनॉमी एसी क्लास, पढ़िए क्या होंगी सुविधाएं

इसके बाद इन एटीएमों से 500 और 2000 रुपये के नए नोट भी निकलेंगे। जेटली ने कहा कि इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर ही दो लाख एटीएम से नए नोट निकाले जा सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि जल्दी ही एटीएम से 2000 रुपये नकद निकालने की सीमा में भी इजाफा कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार के कदम से पाक को आतंकवाद के लिए चुकानी पड़ी कीमत: जेटली

वित्त मंत्री ने बताया कि देश में फिलहाल देशभर में दो लाख एटीएम मशीन काम कर रहे हैं। जेटली ने कहा कि रोजाना 4,500 रुपए बदले जाने की सीमा को भी कम कर दिया गया है, ताकि फंड के दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश मंत्रिमंडल का सातवीं बार हुआ विस्तार, चार नए चेहरों को मिली जगह