अब अमेरिकी चुनाव में भी दिखेगा भारतीय चाय का जादू

0

भारत की चाय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का हिस्सा बन गई है। कोलकाता की चाय कंपनी टी मी ने असम की प्रसिद्ध ग्रीन टी के छह हजार थैले रिपब्लिकन पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को भेजे हैं। साथ ही कंपनी ने संदेश भी भेजा है। जिसमें लिखा है डियर मिस्टर ट्रंप, भारत की तरफ से आपको नमस्ते। हम लोग आपको भारी मात्रा में नेचुरल ग्रीन टी भेज रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक सरकार को हाफिज सईद का फरमान, कहा- भारत से न करें दोस्ती

 

इससे आपको हानिकारक अतिवाद से लड़ने में मदद मिलेगी। ग्रीन टी से आपको अपने दिमाग और शरीर के शुद्धीकरण में लाभ होगा। आप फिर से शारीरिक और मानसिक संतुलन हासिल कर सकते हैं। यह साबित हो चुका है कि ग्रीन टी से लोग स्मार्ट बनते हैं। प्लीज मिस्टर ट्रंप आप इस चाय का सेवन करें। ऐसा करना आपके लिए, अमेरिका के लिए और दुनिया के लिए अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  '2030 तक भारत लगभग हर फील्ड में होगा दुनिया में नंबर वन'