अगर सामने AK-47 दिखे तो चला दो गोली: मनोहर पर्रिकर

0
AK-47

भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने सेना के जवानों को साफ-साफ निर्देश दिए हैं कि अगर दुश्मन सामने हो तो उस पर गोली चला दो। उन्होंने कहा कि जवानों से कहा गया है कि अगर सामने वाले के हाथ में AK-47 मशीन गन हो, तो उसे गोली मार दी जाए, क्योंकि वो आप पर गोली चला सकता हैं।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा: NEET परीक्षा में एडमिट कार्ड पर उत्तर लिखकर... ऐसे चलता है नकल का खेल

पर्रिकर ने कहा कि मैंने सशस्त्र बलों को निर्देश दिया है कि AK-47 म गन रखने वाले किसी भी शख्श पर गोली चला दो क्योंकि जाहिर सी बात है कि उसके इरादे ठीक नहीं। पर्रिकर ने ये बयान गोवा के फतोरदा में बीजेपी की चुनावी रैली के दौरान दिया। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने कई बोल्ड फैसले किए हैं। इन फैसलों में नोटबंदी भी शामिल है, जिसके जरिए जनता का पैसा लूटने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई है।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया! महेश भट्ट को धमकी देने वाले के डॉन बबलू श्रीवास्तव से कनेक्शन का शक