आज आगरा में पीएम मोदी की परिवर्तन रैली, आवासीय योजना का करेंगे शुभारंभ

0
आगरा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस रैली के साथ आगरा में एक बड़ी आवासीय योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

साल 2022 तक सभी के लिए आवास के तहत अगले तीन सालों में 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान’के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने यूपी समेत पूरे देश में इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है। तोमर के मुताबिक, इस योजना के तहत 2016-17 से लेकर 2018-19 तक तीन सालों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है। इस योजना में मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  शहीद कैप्टिन के पिता ने पूछा-'शहादत कब तक'? मां बोली- 'PM ने नहीं लिया बदला तो मैं लूंगी'

आगरा में प्रधानमंत्री की रैली में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। माना जा रहा है कि मोदी आगरा की धरती से एक बार फिर नोटबंदी समेत अन्य मसलों पर विपक्ष को जवाब तो पूरे देश को संबोधित करेंगे। रैली के व्यवस्थापक नवीन जैन ने बताया कि भीड़ को जुटाने के लिए हर प्रयास किए गए हैं। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया है। उम्मीद है कि कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित मोदी की रैली में दो लाख से भी अधिक की भीड़ जुटेगी।

इसे भी पढ़िए :  प्रद्युम्न केस: स्कूल मालिकों की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse