जाकिर नाइक की मुश्किलें और बढ़ीं, जल्द जारी हो सकता है रेड कॉर्नर नोटिस

0
जाकिर नाइक

विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए बड़ी कर्रवाई कर सकती है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी जाकिर नईक को समन भेजने की योजना बना रही है। और अगर जाकिर नईक नोटिस को अनदेखा करते हैं तो एनआईए उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  वेंकैया नायडू ने बताए पीस टीवी के प्रसारण को बंद करने की वजह

सूत्रों का कहना है कि अगर जाकिर नईक वापस नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हो सकता है और इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी भेजा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो सऊदी अरब में रह रहे जाकिर नईक को वहां की सरकार द्वारा भारत के सुपुर्द करना ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  भारी हथियारों का दुनिया का सबसे बड़ा खरीददार है भारत

गौरतलब है कि, इस से पहले शनिवार को एनआईए की 9 टीमों ने ने कार्रवाई तेज करते हुए जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेंशन के मुंबई स्थित करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही सरकार ने जाकिर नाइक की सभी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है। एनआईए ने जाकिर नाइक के फेसबुक पेज और यूट्यूब से भी नाइक के विवादित वीडियो और भाषणों को ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  फिदायीन हमले के लिए भेजा गया था पाक आतंकी सैफुल्‍लाह!