नोटबंदी पर पीएम के बयान पर विपक्ष अड़ा, ममता-माया-राहुल ने लगाई आरोपों की झड़ी

0
विपक्ष
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

संसद में सोमवार को शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने बीजेपी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर जमकर निशाना साधा। टीएमसी ने संसद के गेट पर पीएम के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नोटबंदी पर दोनों सदनों में जमकर हंगामा होने लगा। विपक्ष सदन के अंदर नोटबंदी पर पीएम के बयान पर अड़ा हुआ है। वहीं सरकार ने संसद में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि विपक्ष ये तय नहीं कर सकता कि नोटबंदी पर हो रही बहस का कौन जवाब देगा। मायावती ने सदन में कहा कि विपक्ष के सवालों का प्रधानमंत्री जवाब ही नहीं देना चाहते। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम को मनमानी करने वाला बता दिया। सदन के बाहर ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी के फैसले पर जमकर आलोचना की।

इसे भी पढ़िए :  दलितों पर अत्याचार के मामलों में उत्तरप्रदेश अव्वल, आंकड़ों ने उड़ाए होश

राहुल गांधी सदन के अंदर बड़े आक्रामक मूड में दिखे। सदन में राहुल बोले “लोगों ने कहा वो लाइन में खड़े हैं और बैंक के पीछे से डील हो रही है। चुने हुए लोगों को कैश दिया जा रहा है।जहां भी मैं गया और लोगों से मिला, लोग कष्ट में थे। प्रधानमंत्री के लिए अब कोई नया नाम सोचना पड़ेगा। वो (पीएम) न अपने मंत्रियों से भी नहीं पूछते, जो मन में आता है कर देते हैं।प्रधानमंत्री के जो 15-20 लोग हैं उनकी तिजोरी भरेगी, बैंक लोन माफ होंगे, हमारे गरीब लोग जो लाइन में खड़े हैं उनको नुकसान होगा। मायावती ने संसद में कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी सदन में क्यों नहीं आ रहे हैं, वो बाहर तो बोल रहे हैं, लेकिन संसद के अदंर क्यों नहीं बोल रहे

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार भगवंत मान की जासूसी करवा रही है: आशुतोष

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse