नोटबंदी पर पीएम के बयान पर विपक्ष अड़ा, ममता-माया-राहुल ने लगाई आरोपों की झड़ी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मायावती ने कहा मोदी नही देना चाहते जवाब

मायावती ने आगे कहा कि लगता है प्रधानमंत्री नोटबंदी पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं। इसके अलावा मायावती ने इंदौर-पटना हादसे पर भी पीएम की आलोचना की।उन्होंने कहा कि इंदौर-पटना रेल जहां एक ओर टीएमसी ने संसद के गेट पर पीएम के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ सोमवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर टीएमसी मुखिया ने भी पीएम मोदी को करारा जवाब दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर के बाद से अपने 15 फैसलों में बदलाव किया है। इसका मतलब वो कंफ्यूज हैं। रोजाना नए बदलावों की जगह केंद्र सरकार को चाहिए कि वो नए प्लान ऑफ एक्शन के साथ साने आएं।

इसे भी पढ़िए :  होटलों मे परोसा जाएगा उतना ही खाना जितना मोदी सरकार तय करेगी !

ममता ने ये भी कहा कि काला धन और काला हुआ, वही गरीबों से उनका सफेद पैसा छीना गया। निचले मिडिल क्लास के लोग, व्यवसायी, रोजाना के खरीदार, गृहणियां खराब स्थिति में हैं। इससे पहले रविवार को भी ममता बनर्जी ने पीएम के लिए कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी, आप भ्रष्टाचार की तुलना जो कोई भी आपकी नीति का विरोध करता है, उससे कर रहे हैं। क्या आप एकमात्र जादूगर हैं।

इसे भी पढ़िए :  'पूर्ण बहुमत के पीएम को लोकसभा में बोलने से कौन रोक सकता है'
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse