जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां रामपुर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके में कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका को देखते हुए सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। वहीं इससे पहले बीती रात को भी आतंकियों ने आर्मी पेट्रोल पार्टी पर हमला कर दिया था।
एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक, ‘ऑपरेशन अभी जारी है. आतंकी फंसे हुए हैं और दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है।’
पिछले 24 घंटों के अंदर आतंकियों के घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी। इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने वहां भी घेरा बंदी कर रखी है। सेना के घेरे में तीन आतंकियों के फंसे होने का अनुमान है और वहां तलाशी अभियान जारी है। इस हमले में किसी सैनिक के घायल होने की खबर नहीं है।
इससे पहले मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने लश्कर के कश्मीर के कमांडर अबू दुजाना के छिपे होने की खबर मिलने के बाद हकरिपुरा में मुठभेड़ के बाद बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया था।
रात के अंधेरे और स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी का फायदा उठाकर आतंकी दुजाना भागने में कामयाब हो गया था। बता दें कि आर्मी प्रमुख बिपिन रावत ने पहले ही दो-टूक अंदाज में पत्थरबाजी करने वालों और आतंकियों की मदद करने वालों को चेताते हुए कहा था कि उन्हें भी आतंकियों की तरह ही समझा जाएगा। इसी सप्ताह भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर उनकी कई चौकियां तबाह की थीं।
फिलहाल देर रात तक चले इस ऑपरेशन में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर उन्हें मार गिराने में भारतीय सेना के जवान कामयाब रहे।