ग्रेटर नोएडा के जेवर में घटित इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। घटना में मारे गए व्यक्ति के पीड़ित रिश्तेदारों का कहना है कि हमलावरों ने उनके मुसलमान होने को लेकर सवाल किए थे और पूछा था कि क्या वह बीफ खातेे हैं। आपको बता दों कि इस घटना में चार महिलाओं के साथ कथित गैंगरेप की बात सामने आई थी साथ ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरोप लगाने वाला व्यक्ति उन सात पीड़ितों में से एक है जिन्हें हमलावर कार में से घसीट कर खुले मैदान में ले गए थे। पीड़ित का कहना है, ‘उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम मुस्लिम हैं। हमने हां में सिर हिला दिया। उन्होंने पूछा कि क्या हम बीफ खाते हैं। हमने कहा नहीं। फिर उन्होंने हमें पकड़ लिया और कहा कि वे हमें सबक सिखाएंगे।’
साथ ही एक बात और सामने आई है कि प्रारंभिक जांच में महिलाओं के साथ दुष्क्रम की पुष्टि नहां हुई है। एसएसपी लव कुमार ने दावा करते हुए कहा है कि जांच में हाइवे पर महिलाओं के साथ रेप की पुष्टि नहीं हो पाई है। फॉरेंसिकजांच के लिए डीएनए के नमूने लखनऊ भेजे गए हैं। रिपोर्ट 15 में आ जाएगी उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हालांकि व्यक्ति ने माना कि जेवर पुलिस स्टेशन में दी अपनी शिकायत में उसने इस बात का जिक्र नहीं किया है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस चूक के लिए उसने हमले की वजह से अपनी मानसिक स्थिति का हवाला दिया। उसने कहा, ‘हम समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें। कई स्पष्ट बातें थीं जो एफआईआर दर्ज कराते वक्त हमारे दिमाग में नहीं आईं।’ जिले के पुलिस प्रमुख लव कुमार का कहना है कि पीड़ितों ने पुलिस को बीफ से संबंधित कोई बात नहीं बताई। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन इसका (बीफ) का जिक्र नहीं किया। मामले की जांच के लिए हम उनसे बात करेंगे।’
आगे की खबर के लिए नेक्स्ट स्लाइड पर जायें