पीएम मोदी के नोटबंदी करने के बाद इस मामले में दिल्ली के सीएम नें एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर अपील की है कि नोट नहीं, पीएम बदलो। और कहा कि मोदी और PayTM में क्या हैं संबंध।
केजरीवाल ने आज दोबारा नोटबंदी के बाद पेटीएम को इससे हो रहे फायदे पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘नोटबंदी से पेटीएम के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने पेटीएम के लिए ad किया। मोदी जी बताए की उनमें और पेटीयम में क्या सम्बन्ध है। इसके बाद केजरीवाल ने नोटबंदी को खूनी बताते हुए ट्वीट किया, ‘हे भगवान। ये नोटबंदी वाक़ई ख़ूनी होती जा रही है। बता दें कि केजरीवाल शुरु से ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे बीजेपी का 200 करोड़ घोटाला छिपा है। नोटबंदी से पेटीएम के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने पेटीएम के लिए ad किया। मोदी जी बताए की उनमें और पेटीएम में क्या सम्बन्ध है।
नोटबंदी से PayTM के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने PayTM के लिए ad किया। मोदी जी बताए की उनमें और PayTM में क्या सम्बन्ध है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 21 November 2016
नोट नहीं, PM बदलो
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 21 November 2016
हे भगवान। ये नोटबंदी वाक़ई ख़ूनी होती जा रही है। https://t.co/CyXvqpi6l9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 21 November 2016