केजरीवाल ने साधा निशाना- मोदी और PayTM में क्या हैं संबंध, नोट नहीं PM बदलो

0
PayTM

पीएम मोदी के नोटबंदी करने के बाद इस मामले में दिल्ली के सीएम नें एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर अपील की है कि नोट नहीं, पीएम बदलो। और कहा कि मोदी और PayTM में क्या हैं संबंध।

केजरीवाल ने आज दोबारा नोटबंदी के बाद पेटीएम को इससे हो रहे फायदे पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘नोटबंदी से पेटीएम के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने पेटीएम के लिए ad किया। मोदी जी बताए की उनमें और पेटीयम में क्या सम्बन्ध है। इसके बाद केजरीवाल ने नोटबंदी को खूनी बताते हुए ट्वीट किया, ‘हे भगवान। ये नोटबंदी वाक़ई ख़ूनी होती जा रही है। बता दें कि केजरीवाल शुरु से ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे बीजेपी का 200 करोड़ घोटाला छिपा है। नोटबंदी से पेटीएम  के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने पेटीएम के लिए ad किया। मोदी जी बताए की उनमें और पेटीएम में क्या सम्बन्ध है।

इसे भी पढ़िए :  सिक्किम से लगे सीमा पर भारी तनाव, चीन ने भारतीय सेना के बंकर पर चलाया बुलडोजर