प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर को कई सौगातें भी दे सकते हैं। उम्मीद है कि इस मौके पर वो गोरखपुर में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।
साथ ही साथ पीएम मोदी गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपनी रैली से मिशन 2017 का आगाज़ भी करेंगे। माना जा रहा है कि बंद पड़ी मंडल की कुछ चीनी मिलों के चालू करने की घोषणा भी मोदी कर सकते हैं।