ऑनलाइन ब्रांड वाई-फिल्म्स द्वारा हाल ही में आई वेब सीरीज़ ‘सैक्स चैट विद पप्पू एंड पापा’ की स्कीनिंग की गई है। स्कीनिंग में शो की स्टार कास्ट और डायरेक्टर आशीष पाटिल के साथ सिंगर शान भी दिखे । इस सीरीज़ के मुख्य किरदार सात साल के कबीर यानी पप्पू और उसके पापा का किरदार निभा रहे आनंद तिवारी है ।
पिछले दिनों सीरीज़ का ट्रेलर सामने आया था । इस ट्रेलर में पप्पू अपने पापा से अजीब सवाल पूछता है । ऐसे सवाल हर किसी बच्चे के दिमाग में होते हैं, पहले पप्पू के पापा इन सवालों को टालते है। लेकिन बाद में वो इन सैक्स से जुडे सवालों के जवाब पप्पू को सही तरीके से बताते है । बस इन्हीं सवाल – जवाब पर यह सीरीज़ पेश की गई है ।
इस सेक्स एजूकेशन सिरीज़ के डायरेक्टर आषीश पाटिल का कहना है कि इस फ़िल्म से जारिए हम लोगों में सेक्स एजुकेशन की जरुरत से वाकिफ़ कराना चाहते है और सैक्स चैट विद पप्पू एंड पापा’ इसमें पहला कदम है ।