नदी में तेज लहरों की चपेट में आए दो मासूमों की दर्दनाक मौत, जिम्मेदार कौन ?

0

उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल रामपुर के दलेलनगर गांव में कोसी नदी में तीन बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नदी पार कर अपने खेत में जा रहे थे लेकिन तेज बहाव के कारण ये तीनों नदी में डूबने लगे। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: सपा नेता आजम खान ने 'रावण' से कर डाली PM मोदी की तुलना

 

दरअसल दलेलनगर गांव के लोगों के खेत कोसी नदी के दूसरी तरफ़ हैं। बरसात के मौसम में कोसी नदी उफ़ान पर है। नदी पर कोई पुल ना होने के कारण लोगों को तैर कर ही नदी पार करनी पड़ती है। गुरूवार को तीन बच्चे भी अपने खेतों पर जाने के लिए नदी पार कर रहे थे तभी अचानक तेज़ बहाव से बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गये।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु को एक और झटका ! जयललिता के करीबी और सलाहकार चो. रामास्वामी का निधन

 

बच्चों की चीखें सुनकर पास के ही खेतों में काम कर रहे किसानों ने तुरंत कोसी नदी में छलांग लगाकर राहुल नाम के बच्चे को बचा लिया,लेकिन लक्की और शिवम नाम के बच्चों को नहीं बचा पाए। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने में नदी में डूबने की यह तीसरी घटना है।

इसे भी पढ़िए :  धमकियों से नहीं डरती, यहीं रहूंगी, बस्तर नहीं छोड़ूंगी : बेला भाटिया