गोरखपुर; यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में होंगे। आज वे गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, वहां मंदिर में मत्था टेकने के बाद वे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज जाएंगे जहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। वहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे गोरखपुर के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला गोरखपुर दौरा है।
गोरखनाथ मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट पोर्ट से सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और फिर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज जाएंगे जहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।
होर्डिंग्स से पटा शहर
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही गोरखपुर को सजाने का काम तेजी से चल रहा था। गोरखनाथ मंदिर को भी फूलों से खूब सजाया गया है। पुरे शहर में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर्स लगे हुए हैं। हर स्थानीय छोटा-बड़ा नेता योगी के स्वागत में पोस्टर लगा रहा है। योगी के स्वागत के लिए शहर को तैयार किया जा चुका है।
अधिकारियों से भी मिलेंगे सीएम
योगी गोरखपुर में एम्स को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही वह बिजली सप्लाई को लेकर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। योगी बीजेपी ऑफिस में मंडल के सभी पार्टी प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
सुरक्षा के भी चक-चौबंद दुरुस्त
योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए योगी के नाम का ऐलान होने के बाद से ही गोरखनाथ मंदिर समेत पूरे शहर में उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। योगी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है।