UP में योगीराज पर अखिलेश की चुटकी, ‘2022 में बनूंगा मुख्यमंत्री, CM आवास गंगाजल से धुलवाऊंगा’

0
अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य की नई नवेली योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 2022 के चुनाव में जब उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी तो गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास धुलवाएगी। अखिलेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

2022 में सीएम आवास की होगी ‘शुद्धी’

अखिलेश ने कहा कि योगी जी उम्र में भले ही आप बड़े होंगे लेकिन काम में बहुत पीछे हैं। सरकार ने 100 नंबर बंद कर दिया है। अखिलेश ने ये भी कहा कि जब 2022 में हम आएंगे तो फायर ब्रिगेड में भरकर गंगाजल लाएंगे और 5 केडी मार्ग को धुलवाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  गंगा नहाने की बात कह कर निकला था रंगरलियां मानने, मिली लाश !

अधिकारियों से लगवाता झाड़ू

कार्यकारिणी की बैठक शुरू होते ही अखिलेश यादव ने सरकारी अधिकारियों द्वारा झाड़ू लगाए जाने पर तंज कसते हुए कहा, मुझे नहीं पता था कि अधिकारी इतना अच्छा झाड़ू लगाते हैं। हमें पता होता तो हम भी उनसे बहुत झाडू लगवाते।

एक ही जाति के अफसरों के तबादले क्यों ?

तबादलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, मुझे पता है कि एक निर्दिष्ट जाति के तबादले होते हैं, क्या उसके बारे में कोई जानकारी सीएम योगी देते हैं। इसके साथ ही एक ही जाति के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के निशाने पर हैं। उनको निलंबित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सावधान गुजरात देश का सबसे बड़ा जुमलेबाज केजरीवाल आ रहा है

बूचड़खानों पर तंज

बूचडखाने बंद कराने पर अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे शेर बहुत भूखे हैं, नजदीक मत जाना।

एंटी रोमियो पर चुटकी

इसके साथ ही आदित्यनाथ योगी का एंटी रोमियो सिर्फ युवाओं को परेशान कर रहा है। यह दल बनाकर सिर्फ युवाओं को परेशान किया जा रहा है।

EVM की होनी चाहिए जांच

अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम पर अगर आरोप लग रहे है तो जाँच कराने में क्या दिक्कत है। काफी संख्या में लोग एफिडेविड में लिखकर देने को तैयार है कि हमें वोट दिया गया है। हमारा कांग्रेस के साथ एलायंस है।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश, अब यहां नहीं दिखेंगे अखिलेश

गठबंधन जारी रहेगा

अखिलेश ने भविष्य में किसी महागठबंधन की संभावना पर कहा कि इसपर अभी कुछ नहीं कह सकते, अभी हमारा कांग्रेस से गठबंधन है।

मीडिया की भूमिका पर सवाल

अखिलेश ने कहा कि मुझे अब उस दिन का इंतजार है कि जब आप लोग यूपी में होने वाली हत्या-रेप की घटनाओं पर उसी तरह योगी की फोटो के साथ खबरें दिखाएंगे जैसे मेरी दिखाया करते थे। इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं महीने में एक बार मीडिया से जरूर मिलूंगा।