नोएडा: मां ने टीवी देखने से किया मना तो बेटे ने फांसी लगा कर की खुदकुशी

0
फांसी
प्रतिकात्मक फोटो

नोएडा के सेक्टर-39 के छठी कक्षा में पढ़ने वाला ओमप्रकाश सोमवार शाम को टीवी देखना चाह रहा था, लेकिन उसकी मां ने पहले स्कूल का काम खत्म करने के बाद टीवी देखने की बात कही। बेटे से इतनी बात कहकर वह घर से बाहर कहीं काम से चली गई, और पीछे से ओमप्रकाश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़िए :  नशे में धुत गुजरात के डिप्टी सीएम का बेटा पहुंचा एयरपोर्ट, स्टाफ ने विमान में चढ़ने से रोका

अमूमन  पढ़ाई-लिखाई के महत्व को समझाने और बच्चे पर पढ़ने के लिए ज़ोर देने की खातिर मां-बाप उन्हें खेलने-कूदने और टीवी देखने से रोकते हैं, लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी, और उसके 10-वर्षीय बेटे ने इसी वजह से फांसी लगाकर जान दे दी।

नोएडा सेक्टर-39 पुलिस थाने के एसएचओ अजय कुमार ने मंगलवार को जानकारी दी कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले अजय के 10-वर्षीय बेटे ओम प्रकाश ने सोमवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़िए :  भूतों से बात करने वाले की रहस्यमयी मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि छठी कक्षा में पढ़ने वाला ओमप्रकाश सोमवार शाम को टीवी देखना चाह रहा था, लेकिन उसकी मां ने पहले स्कूल का काम खत्म करने के बाद टीवी देखने की बात कही। बेटे से इतनी बात कहकर वह घर से बाहर कहीं काम से चली गई, और पीछे से ओमप्रकाश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने ओमप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

इसे भी पढ़िए :  UP में अनुसूचित जाति पर सबसे अधिक अत्याचार