पाक की जीत पर भारत में जश्न मना रहे 15 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

0
भारत

आईसीसी चैंपियंस के फाइनल में भारत को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर अपनी कब्जा जमाकर पाकिस्तान ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। इस हार के बाद भारत उदासी छाई है। अपने देश में ही नहीं पाकिस्तान में भी भारतीय खिलाड़ियों पर खूब व्यंग किए गए। हालांकि दोंनों देशों की टीमों ने ग्राउंड पर एक दूसरे के साथ काफी भाईचारा दिखाया। पाकिस्तान की जीत पर पाक के अलावा कश्मीर में भी जश्न मनातो हुए लोगों की तस्वीरें सामने आई और ऐसा कुछ ही नजारा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी देखने को मिला।

 

 

एएनआई के मुताबिक 18 जून को खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने और पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने पर पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना बुरहानपुर के मोहद गांव की है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाक टीम के भारी पड़ने पर मोहद गांव के लोग निराश थे। उसी दौरान उन्हें पटाखे फोड़े जाने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए। जब ग्रामीणों ने देखा तो कुछ युवा पाकिस्तान टीम के समर्थन में पटाखे जलाकर नारेबाजी करते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने भारत की हार पर जश्न मनाए जाने का विरोध किया। जिससे इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जश्न मना रहे लोगों को हिरासत में लिया। सभी आरोपी मोहद गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप की मुलाकात से चिढ़ा पाकिस्तान, बोला- 'भारत की बोली बोल रहा है डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन'

शाहपुर पुलिस थाने के इंचार्ज संजय पाठक ने एएनआई को बताया, “मैच के बाद इन लोगों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। इस संबंध में आईपीसी की धारा 120B तथा 124A के तहत शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।” उन्होंने कहा कि धारा 124A (देशद्रोह) में स्पष्ट है कि जो भी ऐसा कृत्य करेगा जो राष्ट्र की गरिमा के विपरीत हो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रीय मुस्लिम संगठन की इफ्तार पार्टी में नहीं आएंगे पाक उच्चायुक्त, वापस लिया न्योता