देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 23 जून 2017 को एक मेगा ई-ऑक्शन के जरिए संपत्तियों की बिक्री की घोषणा की है। यह जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने ट्विटर के माध्यम से दी है। बैंक ने जिन संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा है उन्हें इस www.bankeauctions.com/sbi पोर्टल पर देखा जा सकता है।
स्टेट बैंक ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि SBI करीब 150 संपत्तियों की नीलामी करेगा, जिनमें आवासीय, वाणिज्यिक और कृषि भूमि शामिल है। ये संपत्तियां आवास और व्यावसायिक क र्कजे के लिए गिरवी रखी हैं और सुरक्षा और पुनर्निर्माण वित्तीय परिसंपत्तियों के तहत इन्हें बैंकों की ओर से कब्जे में ले लिया गया था। ये ऐसी संपत्तियां हैं जिन्हें उधारकर्ता की ओर से पेमेंट न दिए जाने के कारण सुरक्षा ब्याज (सरफेसी) अधिनियम लागू कर बैंकों को इसे अपने कब्जे में लेना पड़ा।
इससे पहले एसबीआई 30 लाख और 75 लाख तक के लोन पर ब्याज दरों में कमी कर चुका है। इसी के साथ उधारकर्ता प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत होम लोन पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप भी एसबीआई की इस नीलामी का भाग लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा
• ई-नीलामी नोटिस में दर्ज विशेष संपत्ति के लिए ईएमडी
• केवाईसी दस्तावेज- संबंधित शाखा को जमा करें
• वैलिड डिजिटल हस्ताक्षर: डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-ऑक्सनियर (e-auctioneers) या किसी अन्य प्राधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।
• ईएमडी और केवाईसी दस्तावेजों को संबंधित शाखा में जमा करने के बाद e-auctioneers की ओर से बोलीदाता की ई-मेल आईडी पर लॉग-इन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
• बिडर्स को ऑक्शन नियमों के मुताबिक दिए गए समय पर अपनी आई-डी पर लॉग-इन करके अपनी बोली प्रस्तुत करनी होगी