नोटबंदी को लेकर एकजुट विपक्ष ने संसद के शीतकालीन सत्र के छठवें दिन बुधवार को केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया। नोटबंदी के मुद्दे पर दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर आज संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया, जिसकी अगुवाई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की। विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी नोटबंदी को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। गौरतलब है कि, जबसे शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है संसद के दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो पाया है। विपक्ष लगातार नोटबंदी के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहा है। और अब विपक्षी दलों ने एकजुट होकर नोटबंदी के खिलाफ 28 नवंबर को देशभर में ‘आक्रोश दिवस’ मनाने का ऐलान किया है।