राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उठाए नोटबंदी पर सवाल, ‘सरकार की बदइंतजामी से हुई दर्जनों लोगों की मौत’

0
प्रणब मुखर्जी

नोटबंदी को लेकर एकजुट विपक्ष ने गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। आज पीएम मोदी की राज्यसभा में आने की उम्मीद थी लेकिन वह नहीं आए, जिसे लेकर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है। एक और विपक्ष नियम 56 के तहत चर्चा की मांग कर रहै है जिसमें वोटिंग का प्रावधान है जबकि सरकार नियम 193 के तहत चर्चा के लिए तैयार है।

नोटबंदी पर राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि नोट बंदी आफत की तरह देश में आया जिससे करीब 60-65 लोगों की जान चली गई। मेरे नजरिए से जिस तरह से इसे लागू किया गया उससे खेती, छोटे उद्योगों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। हम नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है लेकिन इसे लागू किए जाने के तरीके के खिलाफ हैं। नोटबंदी से आम जनता को कितनी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है, करंसी की समस्या पैदा हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: कतार में खड़े से एक और बुजुर्ग की हुई मौत, देखें वीडियो

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से पूछा कि यह बतायें कि कौन सा ऐसा देश है जहां लोग अपना पैसा तो जमा कर रहें हैं लेकिन निकाल नहीं पा रहे हैं। नोट बंदी पर मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे देश के लोगों का देश की बैंकिंग और करंसी सिस्टम में विश्वास कम होगा। नोटबंदी से आम लोगों को हो रही तकलीफों की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। कृषि, छोटे उद्योगों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। जीडीपी में 2 पॉइंट की गिरावट आज सकती है। प्रति दिन नए नियम बनाना सही नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  ममता नें उठाया पीएम पर सवाल, कहा- पहले अपने बैंक अकाउंट की डिटेल क्‍यों नहीं देते

मनमोहन सिंह ने आगे कहा नोट बंदी को लागू करने में पीएमओ फेल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक। आम लोगों को नोटबंदी से तकलीफ हुई। सरकार के रुख से हम पूरी तरह असमहत नहीं हैं लेकिन नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई। पीएम मोदी ने कहा था कि 50 दिन दीजिए लेकिन गरीब लोगों के लिए 50 दिन बहुत होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  'अमित शाह ने काले धन से खरीदी संपत्ति'