जानिए कैसे मुफ्त में मिलेगी भारत को बुलेट ट्रेन

0
जापानी प्रधानमंत्री 'शिंजों आबे(फ़ाइल पिक्चर)

जापानी प्रधानमंत्री ‘शिंजों आबे’ और भारतीय प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ देश की पहली बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट का शिलान्यास गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को करा है। जापान के सहयोग से मोदी बुलेट ट्रेन के सपने को साकार कर रहे हैं। अहमदाबाद-मुंबई की बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की नींव रखने के बाद मोदी ने कहा कि भारत को बुलेट ट्रेन मुफ्त में मिलेगी। पीएम मोदी ने समझाया की भारत को बुलेट ट्रेन मुफ्त में कैसे मिल रहा हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमें जापान जैसा ऐसा दोस्त मिला है, जो बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मददगार बना। उन्होंने कहा कि लोग जब लोन लेने बैंकों के पास जाते हैं तो बैंक उन्हें ब्याज की दर 6 या 7 फीसदी बताता है। मोदी ने कहा कि जब आप कुछ खरीदने के लिए बाजार जाते हैं, तो ऐसे में एक-एक पैसे का हिसाब लगाते है। कोई एक बाइक भी खरीदता है तो 10 बैंकों के चक्कर काटता है और अगर कोई बैंक आधा पर्सेंट भी ब्याज दर में कम कर दे तो खुशी होती है. इस बात को गुजरात के लोग बखूबी समझते हैं।

इसे भी पढ़िए :  शॉर्ट ड्रेस वाली फोटो ट्रोल करने वालों को प्रियंका ने ऐसे दिया जवाब, अब मां के साथ ड़ाली बोल्ड फोटो

मोदी ने कहा कि लोगों को ऐसे बैंक नहीं मिलते, लेकिन हमें जापान जैसा देश मिला है, जो हमें 88 हजार करोड़ रुपये का लोन और ब्याज महज 0.1 फीसदी के दर पर दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जापान जैसा दोस्त हो तो फिर किसी भी प्रोजेक्ट को साकार करना मुमकिन है। क्या कोई ऐसा दोस्त या बैंक मिल सकता है जो ये कहे कि मुफ्त में लोन ले लो। इतना ही नहीं अगर कोई ये कहे कि बिना ब्याज के ही लोन ले लो और दस-बीस नहीं, बल्कि पचास साल में चुकाओ, तो आप यकीन करेंगे क्या? जापान ने जो लोन दिए हैं, उसे तुंरत वापस भी नहीं करना, बल्कि 15 साल के बाद वापस देने की सिलसिला शुरु करना है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में फिर लहराए गए पाकिस्तानी झंडे, हिंसक प्रदर्शन

मोदी ने कहा इस तरह हमारे पास जापान के बुलेट ट्रेन के लिए लिया लोन अदा करने के लिए लंबा वक्त है और ब्जाय दर भी बहुत मामूली है। ये एक तरह का मुफ्त ही है, जिसमें हमारे देश को बिना पैसे की बुलेट ट्रेन मिल जाएगी।बुलेट ट्रेन परियोजना से देश की पूंजी बचेगी और विदेशी निवेश भी बढ़ेगा। मुंबई-अहमदाबाद हाईस्‍पीड कॉरीडोर से पूरे क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  आज असम जाएंगे पीएम मोदी

 

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak