शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी सर्वे को पहले बताया प्लांटेड, खड़ा हुआ विवाद तो डिलीट कर दिये ट्विट्स

0
शत्रुघ्न सिन्हा ने

अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि फैसला जितना अच्छा है उतना ही लोगों को दिक्कत भी हो रही है। एक बार फिर उन्होने पीएम के इस फैसले पर केंद्र सरकार पर तीखे वार किए हैं। इस बार उन्होने नाम लिए बगैर ही मोदी पर हमला बोलते हूए नोटबंदी कराये गए सर्वे को लेकर ट्वीट्स किए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें। ये मनगढ़ंत कहानियां और सर्वे निहित स्वार्थों के लिए किया गया है। इस मुद्दे की गहराई में जाएं। गरीबों, परेशान, मतदाताओं, समर्थकों और महिलाओं के तकलीफ को समझना चाहिए। इमरजेंसी के लिए जोड़ी गई माताओं और बहनों की कमाई की तुलना काले धन से नहीं की जानी चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी का सीएम योगी ने किया स्वागत, हाई कोर्ट के 150 साल पूरे होने पर हो रहा कार्यक्रम

सिन्हा ने एक साथ तीन ट्वीट्स किए थे। लेकिन बाद में जब इन ट्वीट्स को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हुआ तो उन्होंने दो ट्वीट्स डिलीट कर दिए। इन दो ट्वीट्स में उन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले और नरेंद्र मोदी ऐप के सर्वे पर सवाल उठाए थे। हालांकि, उन्होंने तीसरा ट्वीट डिलीट नहीं किया, जिसमें उन्होंने महिलाओं द्वारा आपात समय के लिए जमा किए गए रुपयों को कालाधन से तुलना नहीं करने की अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  500 के नए नोट में हैं कई खामियां, असली-नकली की ऐसे करें पहचान

शत्रुघ्न सिन्हा

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में एक एप के जरिये जनता से नोटबंदी संबंधी 10 सवाल सवाल पूछे थे। इस सर्वे में 86 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी पर अपनी सहमति दर्ज कराई है। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी द्वारा कराये गए सर्वे को ‘प्लांटेड’ बताया है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कुछ निहित स्वार्थों के लिए किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए नोटंबदी पर लोगों को फीडबैक देने को कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 घंटे में करीब 5 लाख लोगों ने ऐप पर सर्वे में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को ‘सही संदेश’ दिया गया: शशि थरूर