भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष की सलाह, नए पाक आर्मी चीफ से रहें सावधान

0
कमर जावेद बाजवा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तान आर्मी का नया चीफ बनाया गया है। भारतीय सेना के पूर्व चीफ बिक्रम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने नए आर्मी चीफ ले. जनरल बाजवा से सावधान रहने की जरूरत है। पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ ले. जनरल बाजवा ने भारतीय सेना के पूर्व चीफ जनरल(रिटा) सिंह के नेतृत्व में यूएन शांति मिशन में कांगो में काम किया है। सिंह ने वहां एक डिवीजन कमांडर के तौर पर सेवा दी थी, वहीं बाजवा ब्रिगेड कामंडर थे। जनरल(रिटा) सिंह ने ले. जनरल बाजवा को ‘पेशेवर’ बताते हुए कहा कि उनसे भारत को सावधान रहने की जरूरत है। बाजवा ने सिंह के नेतृत्व में कांगो में शानदार काम किया था। लेकिन जब अधिकारी अपने देश वापस पहुंचे तो चीजें बदल गईं ।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में होने वाले SAARC वित्त मंत्रियों की बैठक में अरुण जेटली नहीं लेंगे हिस्सा

जनरल (रिटा) सिंह ने बताया, ‘उनके साथ जब आप यूएन के विश्वशांति मिशन पर काम कर रहे होते हैं तब भौगोलिक सीमाओं को भुलाकर आप खुशमिजाजी का आनंद उठा सकते हैं। लेकिन जब अधिकारी अपने देश वापस लौट जाते हैं तो चीजें बदल जाती हैं। यह इसलिए होता है क्योंकि आपके देश का हित पहले आता है।’ सिंह ने साथ ही कहा कि वेट एंड वॉट करना चाहिए और सावधान रहना चाहिए। सिंह ने उम्मीद जताई है कि वे अपने मुल्क में कट्टटपंथ को भारत से ज्यादा खतरनाक मानते रहेंगे, जैसा वे हमेशा बोलते रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  PAK के बाद अब चीन को जवाब देने की तैयारी में भारत, स्ट्राइक कॉर्प्स की होगी तैनाती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse