डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इंदु सरकार’ में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी की भूमिका में दिखेंगे। मधुर ने विनोद मेहता की किताब का भी सहारा लिया है। इस फिल्म में 1975 के इमरजेंसी के दौर को दिखाया जाएगा। नील के साथ फिल्म में ‘पिंक’ फेम कीर्ति कुल्हाड़ी हैं। फिल्म ‘पिंक’ में कीर्ति के अभिनय को बहुत सरहाया गया था। इसके पहले भी कर्इ रियल लाइफ टॉपिक पर मधुर भंडारकर ने फिल्में बनार्इ हैं, जिनमें ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘फैशन’ , ‘ट्रैफिक सिग्नल’, शामिल हैं।
नील नितिन मुकेश का मानना है कि बतौर एक्टर उनके लिए यह एक बड़ा चैलेंज है। बता दें, नील और मधुर 2008 की फिल्म ‘जेल’ में साथ काम कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि संजय गांधी के रोल के अलावा क्या राजीव और सोनिया गांधी के किरदार भी इस फिल्म में होंगे।