RBI ने किया खुलासा, चार साल में बैंक और एटीएम से निकले 14.97 करोड़ के नकली नोट

0
RBI
प्रतिकात्मक इमेज

पिछले तीन या साढ़े तीन साल से बैंकों और एटीएम से 19 लाख नकली नोट निकाले गए हैं। बेहद चौंकने वाले इस आंकड़े का RBI की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। चार साल में जारी हुए इन 19 लाख नकली नोटों की वैल्यू 14.97 करोड़ है। जबकि लोग सबसे ज़्यादा बैंकों पर ही भरोसा करते हैं।

नोटबंदी के आधार पर किए गए विश्लेषण के अनुसार पिछले सालों में देशभर में बैंकों से कई नकली नोट निकले, जिनमें 100 रुपये के 5.42 लाख पूराने नोट जिसकी कीमत 54.21 करोड़ रुपये, 500 रुपये के 8.56 लाख नोट जिनकी कीमत 42.8 करोड़ रुपये और 1000 के नकली नोट जिनकी कीमत 47 करोड़ है। यानि करीब 143 करोड़ के नकली नोट निकले।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरी राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जम्मू में बाढ़ का अलर्ट जारी

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार 2008 में एक एलआईसी एम्प्लोई ने कैनरा बैंक एटीएम से 5000 रूपए निकले जिनें 500 के 9 नोट नकली मिले। और जब वो टिकेट बुक कराने रेलवे स्टेशन पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके नोट नकली थे।

इसे भी पढ़िए :  खराब खाने की शिकायत करने वाला BSF जवान तेजबहादुर रहस्यमय हालात में गायब, हाईकोर्ट पहुंचा परिवार

नकली नोटों से बचने के लिए आरबीआई ने बैंकों को करेंसी चेक करने वाली मशीन रखने के निर्देश दिये हैं ताकि जब कोई बैंक में पैसे जमा करे तो पैसों को मशीन में चेक किया जा सके। और नकली नोटों से छुटकारा पाया जा सके। इतना ही नहीं बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बात की स्पेशल ट्रेनिंग दी जीता है कि वो असली और नकली नोट की पहचान कर सके।

इसे भी पढ़िए :  बैंको ने दी राहत, 31 दिसंबर तक कितनी भी बार निकालें ATM से पैसा नहीं लगेगी फीस

TOI के मुताबिक बैंकों का कहना है कि उनके पास मैनपावर की कमी है जिसके कारण यह गलतियां हो रही हैं।