भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश में नोटबंदी के चलते बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनों के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराया है। एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में स्वामी ने कहा कि नोटबंदी के लिए जो तैयारियां होनी चाहिए थी वह वित्त मंत्रालय की ओर से नहीं की गई। नोटबंदी से लोगों को परेशानी हुई है। इसके लिए जेटली जिम्मेदार है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इससे 2019 के लोकसभा चुनावों पर असर नहीं होगा। गौरतलब है कि जेटली पर स्वामी पहले भी कई बार हमले बोल चुके हैं। जेटली से तनातनी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री उनके विरोध में रहते हैं। जेटली की वजह से उन्हें दिल्ली से टिकट नहीं मिला। अगर वे उनका विरोध करना छोड़ दें तो वे उनका साथ देंगे। जब उनसे पूछा गया कि वे जेटली की क्यों नहीं सुनते। इस पर स्वामी बोले, वे केवल ज्ञानी लोगों की बात सुनते हैं।