नोटबंदी से हो रही परेशानियों के लिए जेटली जिम्मेदार- बीजेपी सांसद

0
सुब्रमण्‍यम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भाजपा नेता और राज्‍य सभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने देश में नोटबंदी के चलते बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनों के लिए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को जिम्‍मेदार ठहराया है। एबीपी न्‍यूज के शिखर सम्‍मेलन कार्यक्रम में स्‍वामी ने कहा कि नोटबंदी के लिए जो तैयारियां होनी चाहिए थी वह वित्‍त मंत्रालय की ओर से नहीं की गई। नोटबंदी से लोगों को परेशानी हुई है। इसके लिए जेटली जिम्‍मेदार है। हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि इससे 2019 के लोकसभा चुनावों पर असर नहीं होगा। गौरतलब है कि जेटली पर स्‍वामी पहले भी कई बार हमले बोल चुके हैं। जेटली से तनातनी के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि वित्‍त मंत्री उनके विरोध में रहते हैं। जेटली की वजह से उन्‍हें दिल्‍ली से टिकट नहीं मिला। अगर वे उनका विरोध करना छोड़ दें तो वे उनका साथ देंगे। जब उनसे पूछा गया कि वे जेटली की क्‍यों नहीं सुनते। इस पर स्‍वामी बोले, वे केवल ज्ञानी लोगों की बात सुनते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए 1500 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत: वित्त मंत्री
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse