मदर डेयरी ने अपने दूध के कीमत में एक रुपये का वृद्धि की है। शनिवार से दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का आधा लीटर और एक लीटर का पैक एक रुपये महंगा मिलेगा।
महंगाई की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों की मुसीबत मदर डेयरी ने अब और भी बढ़ा दी है।मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरों के तहत फुल-क्रीम दूध की दर 49 रुपये लीटर, टोंड दूध 39 रुपये तथा डबल टोंड दूध की दर 35 रुपये लीटर होगी। इसी तरह आधे लीटर के फुल क्रीम दूध की थैली 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये जबकि टोंड दूध 19 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये और डबल टोंड दूध की आधे लीटर की थैली 17 रुपये से बढ़ाकर 18 रुपये कर दी गई है। हालांकि कि टोकन दूध 36 रुपये लीटर जबकि गाय का आधे लीटर का दूध 20 रुपये में मिलता रहेगा।