तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बेटी के साथ रेड कार्पेट पर उतरे अजय देवगन

0

लंदन में इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) के दौरान सबकी निगाहें उस वक्त थम गईं जब बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी 13 साल की बेटी न्यासा के साथ रेिड कार्पेट पर उतरे। चारों तरफ जोरदार तालियां और हर किसी की नज़रें न्यासा पर टिकी थीं। कोई न्यासा में काजोल की झलक ढूंढ रहा था तो कोई उसके फीचर्स को अजय देवगन से मौच करने की कोशिश कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  विम्बलडन में जोकोविच और विनस की शानदार शुरुआत

दरअसल यहां अजय देवगन की फिल्म ‘पाच्र्ड’ का प्रीमियर था। रेड कार्पेट पर अजय देवगन काले रंग के सूट में दिखाई दिए, वहीं उनकी बेटी न्यासा नेवी ब्लू ऑफ-शोल्डर ड्रेस में दिखाई दीं। बेटी संग तस्वीर पर अजय ने लिखा, “बालिका सशक्तीकरण, रेड कार्पेट पर बेटी के साथ। वह मेरी असली ताकत है। मेरी बेटी मेरी ताकत है।” न्यासा अजय और उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल की बेटी है।

इसे भी पढ़िए :  आपत्तिजनक बयान के बाद सलमान ने लिया कम बोलने का फैसला

‘सिंघम’ के अभिनेता ने अपनी सह-निर्मित फिल्म ‘पाच्र्ड’ के लिए फिल्म महोत्सव में भाग लिया। फिल्म में राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी और लहर खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। लीना यादव द्वारा निर्देशित फिल्म गुरुवार को महोत्सव में दिखाई गई। यह कार्यक्रम 24 जुलाई तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  'ट्यूबलाइट' से शाहरुख की तस्वीरें लीक, इस अहम किरदार में आएंगे नजर