गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स(जीएसटी) को पास कराने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश में है। पहले कयास लगाए जा रहे थेें कि संसद में विपक्ष में बैठी कांग्रेस जीएसटी का विरोध कर सकती है। लेकिन अब इन सब अटकलों पर विराम लग चुका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस जीएसटी को लागू करने के लिए सरकार का समर्थन कर सकती है।
आगामी मानसून सत्र में जीएसटी को पास कराने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की। इस दौरान जीएसटी पर सहमति बनाने पर चर्चा हुई। हालांकि इसमें कोर्इ सफलता नहीं मिली लेकिन दोनों पक्षों ने तय किया कि फिर से बैठक की जाएगी।
माना जा रहा है कि यह बैठक मंगलवार को हो सकती है। बैठक के दौरान गुलाम नबी आजाद और राज्य सभा में कांग्रेस दल के उपनेता आनंद शर्मा ने जेटली को प्रस्ताव और नोट दिए। एक घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि अपने-अपने नेतृत्व से बात करने के बाद वे फिर से मिलेंगे। जेटली ने बताया कि सरकार जीएसटी पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है।