RBI गवर्नर उर्जित पटेल को सरकार से मिलती है इनती सैलरी और ये सुविधायें

0
उर्जित पटेल

एक रिपोर्ट में RBI गवर्नर उर्जित पटेल की सैलरी का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौजूदा सैलरी 2 लाख रूपए से कुछ ही कम है और उन्हें घर पर कोई सहायक कर्मचारी भी नहीं दिये गए हैं। ये जानकारी आरटीआई के तहत पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में दी गई है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पटेल ने सितंबर में गवर्नर पद ग्रहण किया था और अभी वह अपने डिप्टी गवर्नर के तौर पर आवंटित किए गए फ्लैट में ही निवास कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब ATM से निकलेंगे 20 और 50 रूपए के नोट!

 

बैंक ने कहा, “मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल को उनके आवास पर कोई भी सहायक कर्मचारी नहीं दिया गया है। उन्हें दो कार और दो ड्राइवर दिए गए हैं।” बैंक से आरटीआई में पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और मौजूदा गवर्नर पटेल को दिए जाने वाले वेतन इत्यादि की जानकारी मांगी गई थी। अक्तूबर में पटेल को पहली बार पूरे माह का वेतन दिया गया और उन्हें 2.09 लाख रुपए का वेतन दिया गया। अगस्त में राजन को भी यही वेतन दिया गया था। उन्होंने चार सितंबर को पद छोड़ा था तो इन चार दिनों का अतिरिक्त वेतन उन्हें 27933 रुपए दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकार को लगा 37 करोड़ रूपए का चुना, नए नोटों पर छाप दिये पुराने गवर्नर के हस्ताक्षर

 

राजन ने पांच सितंबर 2013 को 1.69 लाख रुपए के वेतन पर गवर्नर का पद ग्रहण किया था। बाद में उनका वेतन 2014 में बढ़ाकर 1.78 लाख रुपए और 2015 में 1.87 लाख रुपए किया गया था। उनका वेतन 2.04 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.09 लाख रुपए इसी साल जनवरी में किया गया था। रिजर्व बैंक ने बताया, ‘राजन को तीन कार और चार ड्राइवर दिए गए थे। इसके अलावा उन्हें बैंक की ओर से मुंबई में एक बंग्ला दिया गया था जहां एक केयरटेकर और नौ रखरखाव कर्मी उन्हें सहायक कर्मचारियों के तौर पर दिए गए थे।’ केंद्र सरकार ने हाल ही में पटेल की नियुक्ति की जानकारी के कागजात सार्वजनिक करने से मना कर दिया था क्योंकि यह ‘मंत्रिमंडल की बैठक के दस्तावेज’ हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में होगा तमिलनाडु का फैसला, राज्यपाल ने शशिकला और पन्नीरसेल्वम की रिपोर्ट भेजी केन्द्र के पास