लास्ट टैंगो इन पेरिस के डायरेक्टर Bernardo Bertolucci ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वो कई एक्टर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल उन्होने एक इंटरव्यू में उन्होने कहा कि फिल्म में दिखाया गया रेप सीन लीड एक्ट्रेस मारिया श्नीडर से बिना सहमति लिए फिल्माया गया था।
उनके इस बयान के बाद क्रिस इवांस, जेसिका चास्टेन, डायरेक्टर पर भड़क गए हैं। 2013 का ये वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार बर्टोलुसी ने इस बात को कंफर्म किया कि श्नीडर को इस सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मारिया की 3 फरवरी 2011 को मौत हो गई थी।
डायरेक्टर के बायान पर भड़के एक्टर चास्टेन ने ट्वीट कर कहा- जिन लोगों को भी यह फिल्म पसंद आई- आपने एक 19 साल की लड़की का 48 साल के आदमी को रेप करते हुए देखा है। इस हमले की प्लानिंग डायरेक्टर ने की थी। मुझे बहुत बुरा बुरा लग रहा है।
वहीं इवांस ने कहा- बर्टोलुसी और ब्रैंडो को जेल में होना चाहिए। उन्होंने लिखा- बाह, मैं इस फिल्म को कभी नहीं देखूंगा। बर्टोलुसी और ब्रैंडों को उस रूप में। यह घृणा से ऊपर है। मुझे गुस्सा आ रहा है। एक्ट्रेस एन्ना केंड्रिक ने कहा कि श्नीडर को सीन की शूटिंग के बारे में पता ना होना कोई नई बात नहीं है। मिस श्नीडर ने इस बात का खुलासा सालों पहले कर दिया था। जब मैंने यह बात लोगों को बताई तो उनकी भौंहे चढ़ जाती थी। एक्ट्रेस रशेल वुड ने भी इस घटना को घृणास्पद करार दिया। उन्होंने लिखा- यह दिल तोड़ने वाली और अपमानजनक घटना है। दोनों कितने बुरे शख्स हैं कि जिन्हें लगा किया ऐसा करना ठीक है।
देखिये कुछ चुनिंदा ट्विट्स
To all the people that love this film- you’re watching a 19yr old get raped by a 48yr old man. The director planned her attack. I feel sick. https://t.co/qVDom2gYf6
— Jessica Chastain (@jes_chastain) December 3, 2016
Wow. I will never look at this film, Bertolucci or Brando the same way again. This is beyond disgusting. I feel rage https://t.co/uvaLogvv7I
— Chris Evans (@ChrisEvans) December 3, 2016
I second that. This is heartbreaking and outrageous. The 2 of them are very sick individuals to think that was ok. https://t.co/Ft4SArjcgd
— #EvanRachelWould (@evanrachelwood) December 3, 2016
Wow. I will never look at this film, Bertolucci or Brando the same way again. This is beyond disgusting. I feel rage https://t.co/uvaLogvv7I
— Chris Evans (@ChrisEvans) December 3, 2016































































