मोदी सरकार की आय घोषणा योजना में और भी खांमियां: चिदंबरम

0
चिदंबरम
फाइल फोटो।

पूर्व वित्‍त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि इस योजना में ‘और खामियां’ हो सकती हैं।

चिदंबरम का बयान कुछ दिन पहले 13,860 करोड़ रुपये की अघोषित आय की घोषणा करने वाले अहमदाबाद के कारोबारी महेश शाह के उस दावे के बाद आया है जिसमें शाह ने कहा था कि यह पैसा उनका नहीं बल्कि अन्य लोगों का है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘65,000 करोड़ रुपये की आईडीएस में 13,860 करोड़ रुपये का सुराख है। और कितने सुराख होंगे।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव का बजा बिगुल : ओपनियन पोल ने उड़ाई पार्टियों की नींद ! क्या कहती है यूपी की जनता और कौन होगा अगला सीएम ? देखिए-विशेष चर्चा 'पोल में झोल' COBRAPOST DEPTH

कुछ दिन पहले 13860 करोड़ रुपये की अघोषित आय की घोषणा करने वाले अहमदाबाद के रियल इस्टेट कारोबारी महेश शाह कल एक टेलीविजन शो में आये और उन्होंने दावा किया कि वह केवल दूसरों की रकम का चेहरा मात्र हैं। शाह के इस दावे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान आया है।

इसे भी पढ़िए :  सिंधु समझौते पर मोदी का आक्रामक रूख - ‘खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा’

भाषा की खबर के अनुसार, शाह ने टीवी चैनल से कहा था कि उनके पास कालाधन नहीं था और उन्होंने कुछ भारतीयों की अघोषित पूंजी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह आयकर विभाग से संपर्क करेंगे और उन लोगों के नाम देंगे जिन्होंने उन्हें इस बात के लिए मनाया कि उनकी बेहिसाब रकम को अपनी बताएं।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा फ्लॉप साबित हुई नोटबंदी

शाह जैसे ही चैनल पर दिखाई दिये, कुछ ही देर में आयकर अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए स्थानीय चैनल के दफ्तर से ले गए। उन्हें वरिष्ठ आयकर अधिकारियों की रात भर चली पूछताछ के बाद रविवार की सुबह घर जाने दिया गया।