एक बिगड़ैल बच्चे की तरह है BCCI- कीर्ति आजाद

0
कीर्ति आजाद

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि वो न्यायमूर्ति आर.एल लोढ़ा समिति की बीसीसीआई के लिए की गई सिफारिशों की प्रशंसा करते हैं। इसके साथ ही कीर्ति आजाद ने कहा कि देश की अन्य खेल संस्थाओं के लिए भी इस तरह से प्रस्ताव होने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सुनील गावस्कर से कहा – ‘आप चाहे जो हों, अंदर नहीं जाने दूंगा'

कीर्ति आजाद ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीसीसीआई एक बिगड़ैल बच्चे की तरह है जो एक खिलौने से खेलने का आदी है और वह क्रिकेट है और वे इसे नहीं छोड़ना चाहत। वे लोढ़ा समिति की सिफारिशों का विरोध क्यों कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला: भारत-पाकिस्तान मैच में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्रिकेट प्रशासन में सुधार के लिए गठित लोढ़ा समिति ने बड़े बदलाव की सिफारिशें की हैं, जिन्हें लागू करने पर देश के मौजूदा क्रिकेट प्रशासन की सूरत बिल्कुल बदल सकती है। लोढ़ा कमेटी ने अपनी सिफारिश में अध्यक्ष अनुराग ठाकुर सहित बीसीसीआई के मौजूदा शीर्ष अधिकारियों को हटाए जाने की बात भी कही है।

इसे भी पढ़िए :  काटजू बोले- जस्टिस ठाकुर, पहले न्यायपालिका को साफ करिए, वहां भी है काफी भ्रष्टाचार