‘मिस्टर क्रिकेट’ के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने मौजूदा टेस्ट टीम को एक सलाह दी है। हसी ने कप्तान स्टीव स्मिथ की टीम को कहा है कि वो विराट कोहली से बच कर रहें और उनके खिलाफ स्लेजिंग न करें।
हसी ने कहा, कोहली का साथ मैदान पर ज्यादा स्लेजिंग करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी चीजें उन्हें और ज्यादा जोश में ला देती हैं। उन्हें लड़ना और मैदान पर मुकाबला बहुत पसंद है। कोहली के खिलाफ अगर स्लेजिंग की तो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को पलटवार के लिए तैयार रहना होगा। यह दांव ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकती है क्योंकि वह (कोहली) दबाव के बीच अच्छा खेलने के लिए मशहूर है।
हसी ने कहा कि 2014 में जब से कोहली कप्तान बने हैं, वो और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। हसी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के लिए कोहली ही दुश्मन नंबर 1 होंगे, क्योंकि अगर वह एक बार रन बनाना शुरू कर देते हैं, तो बड़ा स्कोर ही खड़ा करते हैं।
वहीं हसी ने इस मुश्किल दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को स्किल्स और खेल पर ध्यान लगाने के लिए कहा है। हसी ने कहा, आपको उनके साथ उलझकर अपना ध्यान भंग करने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने स्किल्स पर फोकस करें।
गौरतलब हों कि, आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज इसी माह शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा।