बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, फंड नहीं मिलेगा तो कल का राजकोट का मैच नहीं होगा

0
बीसीसीआई

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें मानने को लेकर कमेटी और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद के बीच बीसीसीआई आज फिर सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी लेकर पहुंची। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि बुधवार को राजकोट में इंग्लैंड और भारत के होने वाले टेस्ट मैच के लिए फंड दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  'स्टंप घोंपकर कोहली को मारना चाहता था'- ओस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

आपको बता दे, 9 तारीख को इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच है।

बीसीसीआई के ओर से कोर्ट में अपील करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कहा कि बीसीसीआई को फंड पर रोक से दिक्कत हो रही है। वहीं इस मामले पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि चीफ जस्टिस से बात करके मामले को तय किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: मुक्केबाज विकास ने अपना पहला मुकाबला जीता, प्री क्वाटर फाइनल में पहुंचे