Use your ← → (arrow) keys to browse
एक छोटी सी टेबल पर रोलर स्केटिंग का ऐसा स्टंट आपने इससे पहले शायद नहीं देखा होगा…यह हमारा दावा है। सोशल मीडिया पर जार्जिया के स्केटिंग स्टार जेन और स्वेन का रोमांच से भरा एक स्केटिंग स्टंट वीडियो वायरल हुआ है। एक रियलिटी शो में किए गए इस स्टंट को देखकर जजों और लोगों की भावभंगिमा देखते ही बनती थी। इन सबको ऐसा लग रहा था कि कहीं ऐसा न हो कि स्टंट के दौरान फिसलकर कोई रोलर स्केटर उनके ऊपर ही न आ गिरे।
दरअसल, जेन और स्वेन रोलर स्केटिंग में अपने स्टंट से हर किसी को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देते हैं। यह जोड़ी जब शो में परफॉर्म करने पहुंची तो शायद किसी को अहसास नहीं था कि उनका प्रदर्शन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देगा। शो के दौरान जब इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देखकर सराह चुके हैं।
अगले पेज पर देखें वीडियो
Use your ← → (arrow) keys to browse