पत्रकार का आरोप- नोटबंदी की नेगेटिव कवरेज के चलते आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं घुसने दिया

0
‘द इकॉनमिस्‍ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आर्थिक जगत की प्रसिद्ध मैगजीन ‘द इकॉनमिस्‍ट’ के पत्रकार स्‍टैनली पिग्‍नल का आरोप है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी प्रेस ब्रीफ‍िंंग्‍स से मैगजीन को प्रतिबंधित कर दिया है। ट्विटर पर खुद को ‘मुंबई में इकॉनमिस्‍ट का आदमी’ बताने वाले स्‍टैनली ने लिखा है कि ‘आरबीआई पॉलिसी मीटिंग प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए द इकॉनमिस्‍ट को अब न्‍योता नहीं मिला। मुझे अंदर नहीं जाने दिया किया। पारदर्शिता के लिए दुखद दिन। मैं प्रेस से बातचीन न करने को लेकर नए गवर्नर की आलोचना करता रहा हूं, प्रेस काॅन्‍फ्रेंस से अलग करने की उम्‍मीद आरबीआई से नहीं थी। जाहिर तौर पर, यह उन्‍होंने किया है।” स्‍टैनली ने कहा कि ‘जून में आरबीआई गवर्नर के इंटरव्‍यू की इजाजत मिलने से लेकर नवंबर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कवर करने से हटाया जाना कमाल है। कोई चेतावनी/धमकी नहीं।’ स्‍टैनली ने कहा कि ‘आरबीआई प्रवक्‍ता कहते हैं कि मुझे न बुलान का द इकॉनमिस्‍ट की विमुद्रीकरण पर (आलोचनात्‍मक) कवरेज से कोई लेना-देना नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी ‘आग’, आज आधी रात से नई दरें लागू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse