सालों बाद संसद में मिले पति तो सुषमा ने कहा, घर का साथ संसद में नहीं

0
सुषमा

नई दिल्ली : बीजेपी नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान है।गुरुवार को उन्‍होंने अपने ट्विटर अपने पति स्‍वराज कौशल के साथ एक तस्‍वीर शेयर की। फोटो के साथ उन्‍होंने लिखा, ‘कई सालों बाद हम साथ- किस्‍मत से संसद के गेट पर आज स्‍वराज से भेंट हुई हम 2000-2004 तक राज्‍य सभा में साथ थे। वह 1998-2004 तक राज्‍य सभा के सदस्‍य रहे। मैं तब लोक सभा में थी। फिर मैं 2000 में राज्‍य सभा पहुंच गई।’ तस्‍वीर में सुषमा और स्‍वराज एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं। उनके पीछे कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और यूपी से बीजेपी सांसद विनय कटियार भी मौजूद हैं। स्‍वराज कौशल वरिष्‍ठ अधिवक्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट में फौजदारी के वकील हैं। वह सिर्फ 37 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा गवर्नर बनने वाले शख्‍स भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  UPSC की परीक्षा देने वालो की मदद करेंगी टीना डाबी

सुषमा स्‍वराज ट्विटर पर जितना बात करती हैं, उससे उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है। ट्विटर पर उन्‍हें करीब 60 लाख लोग फॉलो करते हैं। विदेश मंत्रालय से जुड़े सवालों से इतर कई बार वे अजीबोगरीब सवालों के ऐसे जवाब देती हैं जो सुर्खियां बन जाते हैं। गुरुवार को एक यूजर ने उसने अपनी कार खराब होने की शिकायत की थी जिस पर सुषमा ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। इससे पहले एक अन्‍य यूजर ने कहा था कि उसका फ्रिज खराब हो गया है और वह सुषमा से फ्रिज बनवाने की मांग कर रहा था। सुषमा ने उसके ट्वीट पर भी मजेदार प्रतिकिया दी थी।

इसे भी पढ़िए :  टीएमसी के आरोपों पर सेना की सफाई, पेश किए कई सबूत