पाकिस्तान का नया पैंतरा, जम्मू कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बाद अब लिखा अरब लीग को पत्र

0

दिल्ली
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान रोज कोई ना कोई राग अलापता नजर आ रहा है। पाकिस्तान की कोशिशों को देखकर तो यहीं लग रहा है कि वो कश्मीर मुद्दे को जोर शोर से अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश कर रहा है। हालिया कश्मीर संकट के दौरान हाफिज सईद से लेकर नवाज शरीफ तक इस मुद्दे पर रोज कोई ना कोई बयान दे ही रहे हैं। आज फिर से एक नया पैंतरा आजमाते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उसने कश्मीर में ‘‘भारत की भयंकर ज्यादतियों’’ को रेखांकित करते हुए अरब लीग को पत्र लिखा है और उसके सदस्य देशों से हस्तक्षेप करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें: अलेप्पो में सीरियाई सेना नागरिकों को उतार रही है मौत के घाट

विदेश कार्यालय ने कहा कि विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीत ने अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेट को लिखे एक पत्र में कहा कि घाटी में मौजूदा अशांति ‘‘लगातार एवं लंबे समय से चले आ रहे कश्मीरियों के अलगाव को जाहिर करती है।’’ सलाहकार ने जोर दिया कि कश्मीर में मौजूदा हालात कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का वह अधिकार देने से भारत के लगातार इनकार का परिणाम हैं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों में उसे देने का वादा किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  वीआईपी लोगों को स्पेशल सिक्योरिटी देने में यूपीए से भी आगे निकली मोदी सरकार

अजीज ने यह भी कहा कि बड़े स्तर पर हो रहा स्वाभाविक विद्रोह यह दर्शाता है कि कश्मीर का संघर्ष पूरी तरह से उसके भीतर से उत्पन्न हुआ है और उसे आतंकवाद के समान नहीं माना जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी अरब में भारतीयों पर गिरी गाज, पर‍िवार रखने पर लगेगा टैक्‍स

उन्होंने कहा कि अरब लीग देशों से भारत से यह अपील करने का आग्रह किया जाता है कि वह कश्मीर में ‘‘रक्तपात एवं नरसंहार’’ रोके और यूएनएससी के लंबित प्रस्ताव लागू करे।

यह पत्र कश्मीर मामले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शामिल करने का पाकिस्तान का ताजा प्रयास है। इससे पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में हालात के बारे में संयुक्त राष्ट्र को भी पत्र लिखा था।