नोटबंदी को एक महीना पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक व्यवस्था काबू में नहीं आई है। सड़क से लेकर संसद तक हर जगह नोटबंदी का असर देखने को मिल रही है। पिछले 17 दिनों से विपक्ष संसद में हंगामा कर सरकार से सवाल पूछ रहा है। पीएम मोदी को सदन में बुलाने की मांग कर रहा है। लेकिन पीएम मोदी विपक्ष के आरोपों और मांगों को दरकिनार कर संसद में मौजूदगी से बच रहे हैं। हालांकि एक रोज़ पीएम संसद में आए भी, लेकिन कुछ बोले नहीं या यूं कहें कि बोलने से बचते रहे। खैर वजह जो भी हो लेकिन इतना तो साफ है कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुका है।
शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ हमले किए और नोटबंदी के फैसले को बेकार का फैसला बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की। राहुल गांधी ने पीएम पर संसद में भागने का आरोप भी लगाया। पढ़िए- राहुल गांधी की 10 बड़ी बातें।
1. पीएम मोदी संसद से भाग रहे हैं। अगर मुझे बोलने का मौका मिला तो पीएम मोदी संसद में बैठ नहीं पाएंगे।
2. सरकार नोटबंदी के फैसले को ऐतिसाहिक बता रही है मैं सारी असलियत बाहर ला दूंगा। मैं बोलूंगा तो भूचाल आ जाएगा।
3. हम भी नोटबंदी पर चर्चा करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सरकार हाउस के अंदर हमारे साथ बहस करें और जैसे मैंने कहा दूध का पानी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
4. प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं मगर लोकसभा में आने से डर रहे हैं। मगर लोकसभा में बैठने को तैयार नहीं। क्या कारण है।
5. हम क्या बोलेंगे क्योंकि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला है।
6. जो गरीब लोगों के दिल में बात है वह कहना चाहता हूं और यह जो पूरा का पूरा नरेंद्र मोदी जी ने अकेले हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम किया है उसके बारे में बताना चाहता हूं।
7. इस फैसले के पीछे क्या है बताउंगा। मुझे रोका जा रहा है।
8. मैंने पूरी तैयारी की हुई है बोलने की लेकिन मुझ को बोलने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि मोदी जी डरते हैं एक एक चीज में सामने रख दूंगा।
9. नोटबंदी का फैसला बेकार का फैसला है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान देश के आम लोगों को किसानों को होगा।
10. मोदी जी पेटीएम कहते हैं तो इसका मतलब पे टू मोदी है। मैं इसे संसद में साबित कर दूंगा।