गृहमंत्री ने तोड़वाए महेश गिरि का अनशन, गिरि ने केजरीवाल को दी बहस की चुनौती

0

पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद महेश गिरि ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने हाथों गिरि का अनशन खत्म कराया। बीजेपी सांसद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ दी दूरी पर अनशन पर बैठे थे।
अनशन तोड़ने से पहले गिरि केजरीवाल पर जमकर बरसे। गिरि ने कहा, ‘केजरीवाल ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं, केजरीवाल अगर मां के लाल हैं तो बहस करें, वो बहस के लिए जहां बुलाएंगे, मैं वहां जाउंगा, केजरीवाल सबूत दिखांए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’

इसे भी पढ़िए :  असम, बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, मृतकों की तादाद 72 पहुंची

गौरतलब है कि एनडीएमसी के अफसर एमके खान की हत्या के मामले में अरविंद केजरीवाल से बीजेपी सांसद महेश गिरी पर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद आरोपों को लेकर बहस की चुनौती देते हुए सांसद गिरि रविवार से केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठ गए थे।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी की तुलना लालकृष्ण आडवाणी से करने पर चेतन भगत पर भड़के शत्रुघ्‍न सिन्हा, पढ़िये क्या कहा

केजरीवाल ने गिरी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर पर निगम के अफसर एमके खान की हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग को इस बारे में एक चिट्ठी भी लिखी थी। जबकि गिरि ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने अखिलेश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा....