पाकिस्तानी अदालत का दावा, भारत की वजह से मुंबई अटैक मामले की सुनवाई में हो रही देरी

0
मुंबई

आठ साल पहले हुए आतंकवादी हमले के मुकदमे की सुनवाई पिछली चार लगातार तारीखों से नहीं हो सकी है। बयान दर्ज करने के लिए 24 गवाहों को पाकिस्तान भेजने संबंधी अनुरोध पार भारत ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

 

पाकिस्तान की अदालत के एक अधिकारी ने दावा किया, “मुंबई मुकदमे में पिछली लगातार चार तारीखों पर सुनवायी नहीं हो सकी है। इसका प्राथमिक कारण बयान दर्ज कराने के लिए गवाहों को भेजने संबंधी अनुरोध पर भारत की ओर से कोई जवाब नहीं मिलना है।”

इसे भी पढ़िए :  घबराने की ज़रूरत नहीं! अब ATM से निकाल पाएंगे 2000 रूपए के नोट

अधिकारी के अनुसार मुंबई हमला मुकदमे में कोई प्रगति नहीं हो रही है क्योंकि उसमें कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं बची है। अधिकारी ने कहा, “‘इस्लामाबाद की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने यहां मौजूद सभी गवाहों के बयान और उसके समक्ष पेश किए गए सभी संबंधित दस्तावेजों को दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, यहां गवाहों की जिरह भी पूरी हो गयी है।”

इसे भी पढ़िए :  लाहौर के मियां मीर अस्पताल में एक गैर-मुस्लिम के साथ होता है अत्याचार

अधिकारी ने कहा, “अदालत अपने अंतिम फैसले से पहले 24 भारतीयों के बयान दर्ज करने और उनसे जिरह का इंतजार कर रही है।” अदालत को पहले बताया गया था कि बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई हमले के गवाहों को यहां भेजने संबंधी पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति भवन के बाद अब ये होगा प्रणब मुखर्जी का नया निवास

अभियोजन पक्ष के एक अधिकारी ने अदालत ने कहा, “इस संबंध में हम अभी भी भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कई महीने पहले भारत को पत्र लिखा था, इस संबंध में कई बार उन्हें याद भी दिलाया गया लेकिन वे हमें जवाब नहीं दे रहे हैं।”