लगातार नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर बरसती आ रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होने मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह योजना प्रधानमंत्री मोदी और उनके करीबी दोस्तों की मदद के लिए लाई गई। ममता ने तंज कसा कि सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
नोटबंदी की धुर-विरोधी ममता ने रविवार को अंग्रेजी और हिंदी में एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह तबाह हो जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार का अभिमानी और विनाकारी रवैया दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र को नष्ट कर रहा है।’ ममता ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘नोटबंदी केवल मोदी बाबू और उनके करीबी दोस्तों की मदद करने के लिए किया गया है। नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।’
सबसे भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार दूर करने के बारे में बात कर रहे है १/४
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2016
नोटबंदी केवल मोदी बाबु और उनके करीबी दोस्तों की मदत करने के लिए किया गया है २/४
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2016
नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यस्था को ध्वस्त कर दिया है ३/४
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2016
सरकार का अभिमानी और विनाशकारी रवैया दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र को नष्ट कर रहा है ४/४
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2016
गौरतलब है कि ममता नोटबंदी का कडा विरोध करने वालों में से एक हैं। इसके खिलाफ वो कई बार मोर्चा भी निकाल चुकी हैं। अपने राज्य पश्चिम बंगाल में वह खुद सड़क पर उतरकर नोटबंदी का विरोध किया है। उन्होंने बिहार में भी नोटबंदी के खिलाफ रैली की थी।
आपको बता दें कि संसद का इस बार शीतकालीन सत्र हंगामे के कारण नहीं हो पाया है और तो और पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर नोटबंदी के मुद्दे पर बहस करने से बचने का आरोप लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी को कालेधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताकर कई बार यह जताने की कोशिश कर चुके हैं कि इसका विरोध करने वाले कालेधन पर कार्रवाई से तिलमिलाए हुए हैं। विपक्ष भी सरकार के इस रुख पर तीखा वार कर रहा है। ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि नोटबंदी का विरोध करने वालों को काले धन का हिमायती ठहराने की कोशिश की जा रही है।