भ्रष्टाचार के आरोपों से तिलमिलाए किरण रिजिजू, कहा- न्यूज प्लांट करने वाले जूते खाएंगे

0
किरण रिजिजू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर घोटाले का गंभीर आरोप लगा है। ये आरोप अरुणाचल प्रदेश में एक बड़े हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए बनने वाले 2 बांध में 450 करोड़ रुपए के घोटाले का है। सार्वजनिक उपक्रम की कंपनियों के चीफ विजिलेंस अफसर सतीश वर्मा ने रिजिजू, उनके चचेरे भाई और ठेकेदार गोबोई रिजिजू, नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉरपोरेशन के कई अफसरों के खिलाफ 129 पन्नों की रिपोर्ट सीवीसी, सीबीआई और ऊर्जा मंत्रालय को भेजी है।

इसे भी पढ़िए :  स्वाती मालीवाल का पलटवार, बरखा सिंह,शीला दीक्षित के खिलाफ ACB में दर्ज कराई शिकायत

हालांकि रिजिजू ने आरोपों से साफ इनकार किया है और कहा है कि जो न्यूज प्लांट कर रहे हैं, हमारे यहां आएंगे तो जूते खाएंगे। क्या लोगों की सेवा करना भ्रष्टाचार है? रिजिजू का कहना है कि उन्होंने एक स्थानीय ठेकेदार की अर्जी पर ऊर्जा मंत्रालय को खत लिखा था। लेकिन उन्हें किसी घोटाले की जानकारी नहीं है। अगर कोई घोटाला हुआ है तो उसकी गहराई से जांच की जाए।

इसे भी पढ़िए :  एनडीए को आरएसएस की सलाह 'ऊंची जाति' से हो उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का अरुणाचल प्रदेश हाइड्रो प्रोजेक्ट में घोटाले में नाम आने के बाद इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रिजिजु ने पद का दुरुपयोग किया है। सुरजेवाला ने कहा कि अरुणाचल हाइड्रो प्रोजेक्‍ट मामले पर किरण रिजिजू से इस्‍तीफा मांगा जाना चाहिए या उन्‍हें सैक कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  नेशनल हेराल्ड मामल: सोनिया गांधी ने स्वामी पर ‘फिशिंग’ जांच की मांग करने का लगाया आरोप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse