रक्षा खर्च के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर, रूस और सऊदी अरब को छोड़ा पीछे

0
भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अपनी सैन्य क्षमता को अत्याधुनिक बनाने की कवायद के चलते भारत ने रक्षा व्यय के मामले में दुनिया के पांच सबसे ज़्यादा खर्च करने वाले देशों में जगह बना ली है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक रक्षा खर्च के मामले में रूस, सऊदी अरब को पछाड़कर भारत दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच चुका है।

मीडिया में प्रकाशित ख़बरों में आईएचएस जेन की वार्षिक रक्षा बजट रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि इस बार भारत ने सबसे ज़्यादा रक्षा व्यय के मामले में रूस और सऊदी अरब को पछाड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि शीर्ष पर 622 अरब अमेरिकी डॉलर के खर्च के साथ अब भी अमेरिका ही है। इस सूची में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश चीन है, जबकि तीसरे स्थान पर ब्रिटेन मौजूद है। रिपोर्ट का एक अहम पहलू यह है कि इसके मुताबिक वर्ष 2018 में ब्रिटेन को पछाड़ते हुए भारत सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  ICJ में कुलभूषण जाधव मामला: पाक की हुई बे-इज्जती, कोर्ट ने पाक का वीडियो देखने से किया इनकार

105 देशों के रक्षा व्यय की भविष्यवाणी करने वाली इस रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के अतिरिक्त समूचे यूरोप तथा चीन समेत सारी दुनिया में उभरते विवादों तथा अस्थिरता के दौर की वजह से अगले दशक के दौरान रक्षा व्यय में बढ़ोतरी होगी। आईएचएस जेन की प्रधान विश्लेषक फेनेला मैकगर्टी का कहना है कि वर्ष 2016 के दौरान रक्षा व्यय फिर काफी अच्छी दर से बढ़ा है, और इससे उम्मीद की जा सकती है कि पूरे दशक में रक्षा व्यय बढ़ता रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी सबसे आगे, ओपिनियन पोल से उड़ी विपक्षियों की नींद

अगले स्लाइड में पढ़ें इसी खबर से जुड़ी कुछ और जानकारियां 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse