पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसिबतें बढ़ सकती है। कपिल पर एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट और एमआरटीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कपिल पर आरोप है कि उन्होंने वर्सोवा में अपने ऑफिस के लिए मैंग्रोव नष्ट किए। इस मामले में पुलिस ने कपिल पर तीन एफआईआर दर्ज की है। सोशल वर्कर आभा सिंह ने मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराकर इनवेस्टीगेशन कराने का कहा है।
FIR filed against actor Kapil Sharma under environment protection act and MRTP act for destroying mangroves in Versova #Mumbai
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016